रामलीला में मनु सतरूपा तपस्या, रावण तपस्या, राम जन्म का मंचन
चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय नगर कि रामलीला में बुधवार को मनु सतरूपा तपस्या,रावण तपस्या,राम जन्म और नामकरण आदि लिलाओं का मंचन किया गया।जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गयें।तथा देर रात तक बड़ी संख्या मे दर्शक रामलीला का लुत्फ उठाते रहे।इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या पुलिस तैनात रही।
कार्यक्रम के दौरान दाशग्रीव उर्फ रावण ने भाइयों संग भगवान ब्रम्हा कि घोर तपस्या कर मनमुताबिक बरदान प्राप्त किया।वहीं अयोध्या मे राजा दसरथ के दरवार मे भगवान श्री रामचन्द्र सहित लक्षम,भरत और शत्रुघ्न का जन्म होते ही राज्य मे खुशियों कि लहर दौड़ पड़ी।अयोध्यावासियों मे हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया।इस दौरान जय श्री राम और शोहर गीतों से पुरा वातावरण भक्ति मय होकर गूंजमान हो उठा।
रामलीला मंचन करनेवाले कलाकार प्रकाश पांडेय, मदन पांडेय,उमेश मद्धेशिया,प्रेमचंद्र मौर्य, कौसिल्या, सत्यनारायण चौरसिया,गोलू वर्मा,गणेश मद्धेशिया ,भूपेंद्र मौर्य ,सोहन लाल, ओमकार पांडेय, रामसागर पांडेय आदि ने अभिनय किया।जबकि कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार अश्क ने किया।इस अवसर कमेटी के रामजी पाण्डे, सुबाष जायसवाल, महेन्द्र नाथ पाण्डे आदि सहित अनेकों लोग मौजुद रहे।