पत्नी, दो मासूम बच्चे व मां सहित बेटा फांसी पर झूला, तस्वीर देख कांप उठा हर शख्स

बिहार में एक ऐसी खौफनाक मंजर और दास्तान सुनने को आई है, जिसे सुनने के बाद रोम-रोम कांप उठा है। इस घटना के बाद हर आंख अश्रु से पूरित है और हर आदमी दर्द में डूबा है। बिहार के समस्तीपुर जनपद में थाना क्षेत्र विद्यापति नगर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने फंदे पर झूल आत्महत्या कर ली और अपने जीवन को समाप्त कर लिया। थाना अन्तर्गत मऊ धनेशपुर गांव स्थित एक घर से पांच लोगों ने आत्महत्या किया है। उनका नाम मनोज झा 42 वर्ष, मनोज की पत्नी सुंदर मणि देवी 38 वर्ष, मां सीता देवी 65 वर्ष, पुत्र सत्यम 10 वर्ष एवं शिवम 07 वर्ष है। चर्चा है कि परिवार कर्ज के बोझ के तले दबा था।
इस संबंध में समस्तीपुर के एसपी हृदयकांत ने भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया, “एक ही परिवार के 5 लोगों के शव एक ही कमरे में लटकते हुए पाए गए हैं। FSL की टीम बुलाई गई है। परिवार वालों की ओर से बताया गया है इन लोगों ने कई लोगों से पैसे ले रखे थे।