बीएड प्रथम समेस्टर की परीक्षा सम्पन्न, सख्ती के चलते 25 ने छोड़ी परीक्षा

मऊ। डीसीएसके पीजी कालेज में मंगलवार को कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच बीएड प्रथम समेस्टर की परीक्षा हुआ। इस दौरान सख्ती के चलते 25 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा के दौरान कालेज के मुख्य द्वार से लेकर कैम्पस के अंदर तक परीक्षार्थियों की काफी गहनता के साथ जांच-पड़ताल के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश प्रदान किया गया। कालेज के प्राचार्य डॉ. एके मिश्र परीक्षा के दौरान विभिन्न कक्षों का दौरा करके जायजा लेते रहे।
डीसीएसके पीजी कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सीपी राय ने बताया कि मंगलवार को कालेज में बीएड प्रथम समेस्टर का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुल 1977 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें 25 परीक्षार्थियों ने सख्ती के कारण परीक्षा छोड़ दिया। जबकि 1952 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का सख्ती के साथ पालन कराया गया। साथ ही साथ कालेज के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग भी किया गया। परीक्षा छूटने के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गया था। हालांकि पुलिस टीम ने सख्ती के साथ जाम को समाप्त कराया।