मिलिये…Lockdown में बच्चों के ‘चाचा नेहरू’ से
Lockdown की वजह से बनारस की सभी दुकानें बंद हैं, तो बच्चों को भला टॉफी, बिस्किट कौन दे, खासकर उन बच्चों को जो गरीब हैं।
ऐसे बच्चों के लिए आज ‘चाचा नेहरू’ की भूमिका निभा रहे हैं, बनारस पुलिस के उ.नि. अनिल कुमार मिश्र, जो रोज शाम को बच्चों के लिए, बिस्किट और टॉफी लाते हैं और उनगरीब,असहायों को देते हैं.
जिसकी वजह से इन बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता, अब यहां के बच्चे इन्हें चाचा नेहरू ही बुलाते हैं.

