सपा नेता योगेंद्र यादव योगी का निधन

मऊ। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं डीसीएसके पीजी कॉलेज के छात्र नेता रहे योगेंद्र यादव योगी का लखनऊ के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। योगेंद्र योगी पिछले कई वर्षों से बीमार थे, लेकिन उनकी तबीयत काफी अच्छी हो गई थी। इधर कुछ दिनों से योगी तबीयत खराब होने के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। लेकिन उन्होंने अपने परिजनों, दोस्तों, शुभचिंतकों, रिश्तेदारों को अलविदा कह अपना शरीर त्याग दिया। उनके निधन से समाजवादी पार्टी, सामाजिक लोग, अन्य दलों में उनके शुभचिंतक काफी मर्माहत हैं। लोगों का कहना है कि योगी एक अत्यंत ही सरल, शांत प्रिय व्यक्तित्व के धनी थे।
सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने योगी के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी जल्दी भी क्या थी भाई? हम थे ना इलाज कराने के लिए। कहा कि हमने शानदार समाजवादी साथी और अति प्रिय भाई योगी का निधन बहुत पीड़ा दायक है। जो शब्दों में बयान नहीं हो सकता।
देवनाथ यादव ने कहा छोटे भाई जैसे साथी के निधन से वे काफी मर्माहत हैं। मुन्ना यादव ने कहा हमने एक मजबूत साथी को खो दिया।
पूर्व सभासद अनिल यादव ने कहा कि प्रिय मित्र योगेंद्र यादव की मृत्यु दुःखद है। वे बिमारी के कारण जीवन का जंग हार गये।
अनिल राय लिखते हैं , चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वह कौन सा देश, कहां तुम चले गए। बहुत ही दुखद समाचार चरणों में शत शत नमन।
सुनील यादव लिखते हैं समाजवादी पार्टी मऊ के एक जुझारू नेता का निधन बहुत दुःखद है। आप मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। आपका असमय छोड़ कर चले जाना बहुत ही कष्टदायक विश्वास ही नहीं होता।
सपा नेता रविन्द्र यादव लिखते हैं, संघर्षों के साथी समाजवादी छात्र सभा मऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष भाई योगेन्द्र यादव योगी का बीमारी से इलाज के दौरान लखनऊ में निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। ऐसी खबर जनपद के नौजवानों को मर्माहत करने वाली है।
एक सामान्य परिवार के नौजवान का असमय जाना परिवार के लिए कितना पीड़ादाई हो सकता है, शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जनपद मऊ का पूरा समाजवादी परिवार इस दुखद समाचार से मर्माहत है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति परिवार को प्रदान करें।
सपा व छात्र नेता भगवान यादव लिखते हैं, समाजवादी पार्टी के जुझारू युवा नेता भाई योगेन्द्र यादव योगी निधन अत्यंत दु:खद है। इस तरह असमय आपका चला जाना सुन कर बहुत ही दुख हुआ। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे व परिवार को संबल प्रदान करें।
आशीष सिंह नन्हें ने कहा कि योगी का निधन दुःखद है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में रामचन्द्र यादव, सुनील यादव लाला,