अपना जिला

मलीन थारू बस्ती में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

◆ रोटरी क्लब के तत्वावधान में मुख व दंत रोगियों का उपचार
मऊ । रोटरी क्लब के तत्वावधान में बुधवार को मलीन थारू बस्ती में निःशुल्क मुख-दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन रोटरी अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने किया। जनपद के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डा. ज्ञानेंद्र सिंह व डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 126 रोगियों की जाँचकर दवाओं का वितरण किया गया। क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा. सुजीत सिंह ने बदलते मौसम में होने वाले रोग और निदान पर चर्चा के साथ जाँच किया। कोशिश प्रमुख पुरुषार्थ सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब की सार्थक पहल से बस्ती में व्यापक बदलाव आयेगा। रोटरी अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने कहा कि थारू बस्ती को रोटरी गाँव के रुप में गोद लिया गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कौशल विकास व रोजगारपरक कार्यक्रमों को क्लब के माध्यम से संचालित किया जाएगा। समाजसेवी शैलेंद्र सिंह पिंटू, प्रतिभा सिंह, रुबी सिंह, श्रवण, सुभाष, प्रदीप, हामिद आदि ने आयोजन में तत्पर सहभागिता किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *