अपना जिला

चोरी की बाइक, 06 मोबाइल एवं अवैध तमंचा के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.10.2021 को थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर  सलाहाबाद मोड़ से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 345/21 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त लक्ष्मण पासवान पुत्र नखडू पासवान निवासी सुल्तानपुर छोटी बकवल थाना सरायलखंसी जनपद मऊ सहित दो अन्य अपचारी किशोर के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे यूपी 61 एबी 4517 तथा चोरी की 06 अदद मोबाइल फोन व उक्त अभियुक्त लक्ष्मण पासवान के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामद मोटरसाइकिल व मोबाइलफोन के सम्बन्ध में जांच की जा रही है। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 427/21 धारा 41,411,420 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 428/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *