Uncategorized

मऊ में शांति भंग की आशंका में 12 व्यक्ति गिरफ्तार

मऊ। दिनांक 30.10.2021 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *घोसी* पुलिस द्वारा अनिल राम, बसंत लाल, मिन्टू, राजपति निवासीगण सेमरीजमालपुर थाना घोसी, थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा सतीष कुमार, किशन मद्धेशिया, प्रमोद निवासीगण भीटी थाना कोतवाली, जितेन्द्र राम निवासी बेलरी जनपद गाजीपुर, हेमन्त चौहान निवासी रसूलपुर थाना दोहरीघाट, थाना *मधुबन* पुलिस द्वारा अरविन्द सिंह, पिन्टू यादव, मनोज कुमार निवासीगण सिकडीकोल थाना मधुबन जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *