साई कालेज आफॅ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया

मऊ। साई कालेज आफॅ फार्मेसी सिकटीया में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजानंद राय महामंत्री गोरक्ष प्रान्त , जिलाअध्यक्ष मऊ भाजपा प्रवीण गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, डिम्पल जयसवाल पूर्व प्रत्यासी नगर पालिका मऊ, अशोक सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रकाश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के चेयरमैन डा0मनीष कुमार राय पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वेश राय, कालेज प्रबन्धक अखिलेश राय थे। इसी कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि ने इन्दु प्रकाश फार्मेसी व साई कालेज ऑफ फार्मेसी के छात्र व छात्राओ को प्रतिज्ञा भी दिलाई। वही मुख्य अतिथि सहजानंद राय ने टापर छात्र व छात्राऔ को ट्राफि प्रदान कर सम्मानित किया। इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज से द्वितीय वर्ष के परीक्षा मे अमीरूल्लाह अंसारी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान शिवांगी, तृतीय स्थान बेबी यादव व इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज से प्रथम वर्ष के परीक्षा मे तहरीम फातिमा प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान आरती मौर्या, तृतीय स्थान आकिंब खान ने प्राप्त किया प्रधानाचार्य अजय कुमार, व अध्यापकगण अखिलेश सिंह, सतेन्द्र यादव , अविनास पाण्डेय,साधना ,फातिमा, चन्द्रशेखर चौहान, मनीषा सिंह व विवेक पाण्डेय, रिया सिंह, अंजली भी उपस्थित थे