पुण्य स्मरण

बाबू शिव शंकर सिंह की 41 वीं पुण्यतिथि पखवारा कार्यक्रम में पौधारोपण व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पहसा/ मऊ। बाबू शिव शंकर सिंह की 41 वी पुण्यतिथि पखवारा कार्यक्रम के क्रम में दिनांक 19 सितंबर 2021 को राजबली इंटर कॉलेज गढ़वा पहसा मैं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों पूर्व प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं दर्जनों गांव के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया और श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया श्रद्धांजलि गोष्ठी के मुख्य अतिथि दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि शिव शंकर सिंह कर्म और साधना के बल पर चहुंओर शिक्षा और ज्ञान की गंगा प्रवाहित किए वे साधना और आराधना के सभी मानवीय गुणों से युक्त थे जिन्होंने ऊसर  के जरखेर भूमि में शिक्षा और सहकारिता को आधार बनाकर निर्माण एवं विकास की नींव रखी श्रद्धांजलि सभा को महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधा राय ने संबोधित करते हुए कहा कि  शिव शंकर सिंह से प्रेरणा लेकर विकास पुरुष कल्पनाथ राय ने पूर्वांचल के अति पिछड़े इलाके में निर्माण और विकास को तेजी से आगे बढ़ाएं श्रद्धांजलि सभा को पीसीसी सदस्य माधवेंद्र बहादुर सिंह कहा की बाबू शिव शंकर सिंह की सोच थी कि सहकारिता और शिक्षा की सुविधा गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे उन्होंने उपस्थित नागरिकों को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनक कुशवाहा ने कहां बाबू शिव शंकर जी की सोच थी कि यह पिछड़ा इलाका शिक्षित रहे इसी सोच के चलते उन्होंने दर्जनों शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कराई पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने कहां की बाबू शिव शंकर सिंह ने व्यक्तिगत स्वार्थों को तिलांजलि देकर समाज सेवा हेतु संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिए श्रद्धांजलि सभा को रतनपुरा ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष पारसनाथ यादव ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा शिक्षक नेता राकेश सिंह ब्रह्मानंद पांडे हंस नाथ तिवारी रवि प्रकाश गोपाल विनय कुमार गौतम रामकरण राम कॉलेज के प्रबंधक महेंद्र यादव जितेंद्र यादव ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह प्रदीप सिंह जयंत सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *