अपना जिला

DM के निर्देश पर SDM ने मऊ में अवैध अतिक्रमण ढहाया

मऊ। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत् उपजिलाधिकारी सदर जेपी यादव द्वारा अवैध अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के क्रम में अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा बताया गया जनपद में भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियों/नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया है। भू-माफियाओं के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। जे.पी.यादव उपजिलाधिकारी, सदर द्वारा नगर के समीप ग्राम सभा खालिसपुर में गाटा संख्या 174, रकबा-364 एयर जो कि प्राथमिक पाठशाला के खाते की भूमि है को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। खाली करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य लगभग 30-40 लाख रूपये से अधिक है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देशन में यह कार्यवाही सम्पन्न की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *