टंट्या मामा बलिदान दिवस पर न्यूरो सम्बंधित समस्याओं पर निशुल्क परामर्श

इंदौर। (जितेन्द्र शिवहरे) टंट्या मामा बलिदान दिवस के अवसर पर इंदौर शहर के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर श्री के एस रावत , एमबीबीएस एमडी (मेडिसिन) व डीएम न्यूरोलॉजी द्वारा शहर में न्यूरो से संबंधित विभिन्न बीमारियों का निशुल्क उपचार केंद्र आयोजित किया गया। ज्ञातव्य है कि डॉ रावत बड़ोदरा के धीरज हॉस्पिटल से न्यूरोलॉजी में उपाधि हासिल है और वर्तमान में वे इंदौर शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके पूर्व श्री रावत द्वारा अपने पिता की स्मृति में न्यूरो क्लीनिक ऑन व्हील्स निशुल्क सेवा दूरस्थ आदिवासी अंचल में दी गई है तथा वे ऐसे सामाजिक सरोकार के कार्य आगे रहकर कर रहे हैं। निकुल निशुल्क चिकित्सा शिविर में बहुतेरे मरीजों को उनको न्यूरो से संबंधित समस्याओं के बारे में परामर्श दिया गया तथा दवा दी एवं अन्य टेस्ट के बारे में बताया गया।