राष्ट्रवादी विचारधारा को आगें बढ़ा रही भाजपा : चिरंजीव चौरसिया

(पवन कुमार पाण्डेय)
मधुबन। भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा को उकेरने का कार्य कर रहीं है । हर व्यक्ति के दिल में देश की सुरक्षा का जज्बा होना चाहिए भाजपा इसी विजन पर कार्य कर रहीं है । उक्त बातें तहसील क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में भाजपा के बैनर तले आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करतें हुए भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया ने कहां ।आगें उन्होंने ने कहां कि देश में घुसपैठियो के लिए 14 सीमाएं है जिस रास्ते वह पूर्ववर्ती सरकारों में देश की सीमाओं में घुसते रहें ।लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद ऐसे आतंकवादियों को हमारे देश के जवानों ने मुंहतोड़ जबाब दिया है। जहां योगी जी प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते है वहीं मोदी जी सबका साथ सबका विकास चाहते है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करतें हुए वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहां कि प्रबुद्ध समाज के पीछे पुरा देश चल रहा है । हमारे देश के साहित्यकार, शिक्षक ,डाक्टर, इंजीनियर,पत्रकार, वकील सभी ने मोदी एवं योगी को देश व प्रदेश की बागडोर सौंपा है ।आज योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है । पूर्ववर्ती सरकारों में तमाम देश एवं प्रदेश की नामी शख्सियतें गुमनामी में थी लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें पहचान देने का कार्य किया है । आगें उन्होंने कहां कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा,आपदा ,तकनीकी सभी क्षेत्रों में देश को आगें ले जाने का कार्य हुआ है ।आगामी समय में मधुबन को कृषि मण्डी, गेस्ट हाउस, क्षेत्र की सभी सड़कों को मुख्य सडकों से जोडने सहित विभिन्न योजनाओं की सौगात देने का भरोसा के साथ ही मधुबन को केरल के कोच्चिन माडल पर विकसित करनें का प्रयास बताया । कहां कि क्षेत्र को आग की विभिषिका से निपटने के लिए 10 करोड़ की लागत से कटघराशंकर में फायर ब्रिगेड स्टेशन, हृदयपट्टी में बालिका महाविद्यालय, देवरांचल में आश्रम पद्धति से शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही मधुबन परसियाजयरामगिरि मार्ग जो तीन जनपदों की सीमाओं को जोड़ने का कार्य करता है निर्माण कराने का कार्य किया । मधुबन आगामी समय में विकास का हब बनेंगा । कार्यक्रम को भाजपा नेता भरत भैया, विनोद यादव, जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने सम्बोधित करतें हुए हुए सरकार की योजनाओं एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का भाजपा सरकार में भूमिका पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि शिवप्रकाश उपाध्याय सुब्बी, चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फतहपुर मंडाव प्रवीण कुंवर सिंह शुभम् , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बड़राव आद्याशंकर मिश्रा, बबलू ठठेरा ,गिरिश गुप्ता, राधेश्याम सिंह, संतोष राय ,दीनानाथ पाण्डेय, मुन्ना सिंह, डा.रविन्द्र सिंह, आलोक मल्ल, डा.नासिर अली संजय चौहान ,मनोज चतुर्वेदी आदि रहें ।