लोक अदालत में बोले जनपद न्यायाधीश आम जन को अधिक से अधिक छूट का लाभ प्रदान करें

मऊ। जनपद न्यायालय मऊ के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शंकर लाल द्वारा जनपद न्यायालय मऊ के सभागार में मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया तथा उन्होंने सम्बोधित करते हुए समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैंक कर्मी व अन्य विभागों को यह निर्देश दिया कि वह कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करें तथा बैंक अधिकारीगणों से यह भी कहा गया कि वे आम जन को अधिक से अधिक छूट का लाभ प्रदान करें, जिससे उनके एन0पी0ए0 एकाउण्ट के पैसे की अधिक मात्रा में वसूली हो सके। सभागार में आदिल आफताब अहम, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, मऊ, बृद्धिसागर मिश्र, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट नं0-1, मऊ/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, अभिनव कुमार मिश्रा, विशेष न्यायाधीश, एस0सी0एस0टी0,मऊ, श्रीमती शबीह जेहरा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाक्सो मऊ, दिनेश कुमार चौरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट नं0-3 मऊ, आसिफ इकबाल रिज्वी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफ0टी0सी0-11 मऊ , फर्रुख इनाम सिद्दीकी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मऊ, सुश्री प्रीति भूषण, अपर मुख्य न्यायिक
मजिस्ट्रेट
, सी0डि0/एफ0टी0सी0, मऊ, कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ, वकील, सिविल जज जूनियर डिवीजन, सदर मऊ, अमित मणि त्रिपाठी, सिविल जज जूनियर डिवीजन, मोहम्मदाबाद गोहना, उत्कर्ष सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नं0-3, मऊ, श्रीमती शिप्रा सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नं0-6, मऊ, श्रीमती अलका नेहाल, न्यायिक
मजिस्ट्रेट
,मऊ, संतोष कुमार वर्मा, सिविल जज जूनियर डिवीजन/एफ0टी0सी0/महिला उत्पीड़न, मऊ, शैलेश कुमार सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नं0-4 मऊ, एवं अमित कुमार यादव, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नं0-5, मऊ उप
स्थित हुए।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 31744 मुकदमों का निस्तारण तथा 115967411 रुपये की वसूली की गयी।