अपना जिला

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन मऊ 2021-22 के अध्यक्ष डा. गंगा सागर सिंह व सचिव डा. सत्यानन्द राय बने

( आनन्द कुमार )

मऊ। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन मऊ के वर्ष 2021-2022 के पदाधिकारियों का निर्वाचन व शपथ ग्रहण समारोह वृहस्पतिवार को नगर के गृहस्त प्लाजा में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ गंगासागर सिंह अध्यक्ष चुने गये।
उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डा. अजीत कुमार सिंह व डा. प्रतिमा सिंह को दी गई। सचिव पद की जिम्मेदारी डॉ सत्यानंद राय को सौंपी गई।
संयुक्त सचिव डॉ आशीष वर्मा, चिकित्सा सचिव डॉ योगेंद्र यादव चुने गये, वित्त सचिव की जिम्मेदारी डा. एके रंजन को दी गई।
केंद्रीय आईएमए प्रतिनिधि के रुप में
डॉ जेड आई उस्मानी, डॉ एन के सिंह व डॉ एस एन राय तथा राज्य आईएमए के लिए प्रतिनिधि डॉ एच एन सिंह, डॉ वशीमुददीन जमाली डॉ पी एल गुप्ता व डॉ अशोक कुमार राय को दी गई। अध्यक्ष डा. गंगासागर सिंह व सचिव डा. सत्यानन्द राय ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसका ईमानदारी से पालन करेंगे। उन्होंने आईएमए के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी

वुमेन डॉ विंग… चेयर पर्सन डॉ प्रतिमा सिंह, वाइस चेयर पर्सन डॉ दीपिका पाटिल वर्मा, सचिव डॉक्टर प्रमोदिता सिंह बनी।

मिशन पिंक हेल्थ प्रोग्राम… आईएमए मऊ में चेयर पर्सन डॉ मीता चौहान, वाइस चेयर पर्सन डॉ कंचन लता आजाद, सचिव डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता
को चुना गया

इस अवसर पर डा. एस सी तिवारी, डा. मंगला सिंह, डा. पवन कुमार गुप्ता, डा अशोक वर्मा, डा क्षितिज आदित्य, डा .वकील अली, डा. इकबाल अहमद, डा. कुसुम वर्मा, डा. आर के लाल, डा. असगर अली, डा. संजय सिंह, डा. जितेन्द्र राय, डा, मनोज यादव, डा. राम पुकार सिंह, डा. बदरे आलम, डा. आरके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *