खास-मेहमान

यूपी ओलम्पिक संघ में सदस्य बनाए जाने पर आनन्द सिंह का खेल प्रेमियों ने किया अभिनंदन

मऊ। डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोटर्स स्टेडियम, मऊ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त सम्मान समारोह में जिला ओलम्पिक संघ, मऊ के सचिव उद्यमी आनन्द सिंह को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किये जाने पर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर उप क्रीडा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल एवं सचिव, जिला हॉंकी संघ संजय सिंह के द्वारा इस मनोनयन आनन्द सिंह को बुके देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर ओमेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव, उ0प्र0 हॉंकी, जिला हैण्डबाल संघ के अध्यक्ष, एवं सभी खेल प्रशिक्षक, स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आनन्द सिंह, को स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस़्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद अजहर फैजी, अयुब अख्तर खान, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार जायसवाल, भूपेनद्रवीर सिंह, श्रीमती रीमा यादव, श्रीमती आशा, शैलेष यादव, सहित दिवाकर सहित काफी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसके अलावा आज ही स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश सम्बन्धी जिला स्तरीय क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बालक वर्ग के ट््रायल का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी खेल में 46 खिलाड़ी, क्रिकेट में 12 खिलाड़ी, एथलेटिक्स में 13 खिलाड़ी, हैण्डबाल में 07 खिलाड़ी एवं बास्केटबाल में 02 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनंाक 19 मार्च, 2023 को मण्डल स्तर पर आयोजित ट््रायल में भाग लेेंगे। कल दिनंाक 18 मार्च, 2023 को बालिका वर्ग मेें कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, एवं हैण्डबाल खेलों के जिला स्तरीय ट््रायल का आयोजन प्रातः 9.00 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में आयोजित किया जायेगा।
अन्त में मुकेश कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा इस अवसर उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं खिलाड़ियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *