निकायों के कार्यों के प्रबंधन हेतु त्रिस्तरीय समिति का गठन
मऊ। शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में नगरीय निकाय के कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत निकायों के कार्यों के प्रबंधन हेतु त्रिस्तरीय समिति का गठन जिलाधिकारी के अध्यक्षता में किया गया। समिति के सदस्य के रूप में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री भानु प्रताप सिंह को को सदस्य नामित किया गया है।साथ ही संबंधित अधिशासी अधिकारी गण भी अपने निकायों के संबंध में इस समिति के पदेन सदस्य होंगे। समिति केवल दैनिक कार्यों का संपादन करेगी समिति कोई नीतिगत निर्णय नहीं लेगी।