मऊ के मधुसूदन ने अमृतसर में 101वीं बार किया रक्तदान
अमृतसर। श्री गुरुरामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अमृतसर पंजाब भारत पर अमन दीप हास्पिटल अमृतसर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मऊ जनपद के रतनपुरा निवासी व विमानपत्तन में फायर सर्विसेज मधुसूदन त्रिपाठी ने निदेशक विमानपत्तन संदीप अग्रवाल की मौजदूगी में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर अमृतसर हवाई अड्डे पर 101वीं बार रक्तदान किया।
निदेशक विमानपत्तन संदीप अग्रवाल ने कहा कि मधुसूदन त्रिपाठी एवं अन्य साथियों का यह निस्वार्थ योगदान समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हम सभी को ऐसे महान कार्यों में आगे आना चाहिए। कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा 101 वीं बार रक्तदान करना अपने आप में महान व पुनीत कार्य है।
रक्तदान करनें वालों में सुनील शर्मा, रमेंश मिणा.श्री लख्खबीर सिंह लख्खा, योगेन्द्र कुमार, नीरज यादव आदि सहित अन्य लोगों रक्तदान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।