अमित शाह की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर सीट से किया नामांकन

@ विजय कुमार गुप्ता…
लखनऊ -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे।
यह पहला मौका है कि तीनों बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर आए। नामांकन दाखिल करने से पहले योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
नामांकन के वक्त कलेक्ट्रेट गेट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थकों ने योगी और भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। योगी के नामांकन से लौटते समय उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ताओं ने किया।
योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले योगी चार बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं और वह लगातार चार गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं।सीएम बनने के बाद वह विधान परिषद के सदस्य बने थे। गोरखपुर शहर सीट परंपरागत रूप से भाजपा के पास रही है। नामांकन के पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किए।







