हाजी शकील, हाफिज इश्तियाक, ओम प्रकाश गुप्त, विनय जायसवाल व गामा यादव को व्यापारी रत्न सम्मान

मऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद मऊ में व्यापारी दिवस के रूप में धूमधाम से नगर के गायघाट के समीप आनन्द डेकोर के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के पांच वरिष्ठ व्यापारियों को व्यापारी रत्न से विभूषित कर सम्मानित किया गया जिसमें हाजी शकील, सेठ हाफिज इश्तियाक अहमद, वरिष्ठ व्यापारी ओम प्रकाश गुप्त, विनय कुमार जायसवाल, गामा यादव को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया जायसवाल तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि किसान दिवस महिला दिवस और शिक्षक दिवस के तर्ज पर 3 सितंबर को व्यापारी दिवस की घोषणा की जाए । शासन से मांग किया गया की व्यापारियों का उत्पीड़न तथा शोषण किसी भी कीमत पर न किया जाए। अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि देश का 70% राजस्व व्यापारी समुदाय द्वारा दिया जाता है परंतु सम्मान के नाम पर शासन और प्रशासन व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं करती है आज कोरोना की भयावहता में भी व्यापारियों ने ही एकजुट होकर की कोरोनावैरियर्स तथा सेवा करने वालों का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया है ।शासन से ह मांग किया गया कि 3 सितंबर को व्यापारी दिवस की घोषणा की जाए ।पूरे प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप सेअज़हर कमाल फैजी महातम यादव आनंद गुप्ता रोशन कुमार नीरज कुमार अमित गुप्ता वीरेंद्र चौरसिया मनोज जायसवाल प्रहलाद गुप्ता विजय कुमार वर्मा हाजी अनवर अली आजाद जाय सवाल हाजी इफतेखार नेयाज अहमद समेत सैकड़ो व्यापारी मौजुद रहे।


