प्रधानमंत्री का ठेला, खोमचा, रेहरी एवं पटरी व्यवसायियों को आर्थिक पैकेज देने की घोषणा गर्व की बात : डा. रामगोपाल
मऊ । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने एक प्रेस माध्यम से बताया कि मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ का जो पैकेज लॉक डाउन में देश हित में दिया है उसमें पटरी व्यवसायियों, रेहडी, ठेला व खोमचा व्यवसायियों का ध्यान रखकर एक बहुत बड़ा काम किया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक पैकेज मिलने पर व्यापार मंडल गदगद है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा निम्न वर्गीय व्यापारियों, ठेला, खोमचा, रेहरी एवं पटरी व्यवसायियों को आर्थिक पैकेज देने की घोषणा से समूचा व्यापारी समाज फूले नहीं समा रहा है। डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि पहली बार सरकार ने छोटे और मध्यम व्यापारियों की व्यथा को समझ कर कर 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देने की घोषणा किया है। इस घोषणा का अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल स्वागत और सलाम करता है। इस घोषणा से लघु कुटीर उद्योगों को भी लाभ मिलेगा। आज व्यापारी समाज भी भारतवर्ष में अपनी उपयोगिता देख कर गौरव का अनुभव कर रहा है । हमें कोरोना से लड़ते हुए मास्क पहन कर के और सोशल डिस्टेंसेस का पालन करते हुए अपने व्यापार को करना है क्योंकि यह कोरोना वायरस लंबे समय तक जीवन में रहेगा। मोदी जी के इस संदेश का हम सबको अक्षरशः पालन करना देशहित में है।
