आस्था

मद्धेशिया समाज के लोगों ने बाबा सरयू दास के आश्रम पुनर्निर्माण का लिया जायजा, सरकार से रखी मांग

करौली/खुरहट, मऊ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदेश में सेवारत बाबा गणिनाथ गोविंद जी चेरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) टीम के द्वारा कुलगुरुओं और संतो के आदर्शों -उपदेश के प्रचार प्रसार और दिल्ली प्रदेश में प्रस्तावित बहुउद्देशीय भवन निर्माण हेतु सदस्यता अभियान के क्रम में मऊ जनपद में करजौली, खुरहट बाबा सरयू दास के आश्रम पुनर्निर्माण का जायजा लिया गया। मानवता और सभी जीवों के कल्याण में संत सरयूदास जी का जीवन व्यतीत हुआ। इस तपोभूमि के पास 52 एकड़ भूमि उपलब्ध होना और वर्षो पूर्व संचालित विद्यालय की जीर्णशीर्ण और उपेक्षित अवस्था को प्रदेश सरकार की शिक्षा नीतियों पर एक प्रश्न चिह्न उठाता है। वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार से बाबा गणिनाथ गोविंद जी चेरिटेबल ट्रस्ट संज्ञान लेने का निवेदन करता है तथा प्रदेश की पर्यटन – समाज कल्याण विभाग से आग्रह करता है की देश विदेश से आगत बाबा के भक्तजनों के लिए जनसुविधाएं और सौंदर्यीकरण का व्यवस्था अविलम्ब किया जाय।
जन सम्पर्क अभियान के क्रम में रामदास गुप्त, कुबेरराम गुप्ता, गिरीश चंद्र गुप्ता, पारस नाथ गुप्ता, अनुप गुप्ता, शत्रुधन गुप्त, राकेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, संजय कुमार मद्धेशीय, नवनीत मद्धेशीया, संतोष राजवंती, उमेश कुमार गुप्ता, सौरभ मद्धेशिया, चेयरमैन प्रत्यासी दीपक डायमंड, डा प्रवीन मद्धेशीया, धर्मदेव गुप्त, भाई वेद प्रकाश ने सहयोग प्रदान किया।

इस स्थल का दौरा कर अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य समाज के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र व बाबा गणिनाथ गोविंद जी चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के महामंत्री ने बाबा सरजू दास आश्रम पर निर्माण हो रहे भव्य मंदिर का अवलोकन किया इसके साथ ही दिल्ली में बनने वाले बहुत देशीय भवन के लिए जनसंपर्क किया मऊ जनपद के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा आपका भव्य स्वागत किया गया और स्वदेशी भवन के लिए अपना योगदान समर्पित किया आगे यह भव्य भवन अपना स्वरूप ग्रहण करें इसके लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार गुप्ता पूर्व प्राचार्य विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज कायमगंज फर्रुखाबाद ने इस भवन के लिए अपना जन संपर्क अभियान लगातार दो दिनों तक चलाकर आपका सहयोग करने का अपील किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *