आस्था

अलविदा तनाव शिविर तृतीय दिन! सफलता के लिए मन को आदेशित करना सीखें: बीके पूनम दीदी

मऊ। नगर के जीवन राम छात्रावास के मैदान में पिछले 3 दिनों से चल रहे हैं अलविदा तनाव शिविर का आम जनमानस के बीच जबरदस्त प्रभाव देखने को मिल रहा है। स्वयं के वास्तविक अस्तित्व की पहचान के द्वारा सफलता प्राप्ति के मंत्रों को यथार्थ रूप में प्रयोग कर जीवन को सरल, संबंधों को सुखद बनाने की विधि सिखाते हुए सीएस ब्रह्मा कुमारी पूनम दीदी ने कहा कि संतुलित एवं सकारात्मक विचारधारा के साथ स्वयं के मन को निर्देशित करना सीखें तो जीवन में सफलता प्राप्ति निश्चित है।
उन्होंने कहा कि जीवन में जिस चीज की सफलता चाहते हैं उसको सामने रखते हुए स्वयं के मन को निर्देशित करें कि मुझे विजयी बनना ही है। इसके लिए स्वयं के वास्तविक अस्तित्व अर्थात् आत्मिक पहचान होना आवश्यक है।
स्वयं को आत्मा राजा समझ मन, बुद्धि, संस्कार रूपी कर्मेंद्रियों को निर्देशित करने से वह पूरी ऊर्जा के साथ उसी दिशा में कार्य करने लगेंगे। जिससे रास्ते में आने वाली अनेक रुकावटें भी टूट जाती हैं। उन्होंने जीवन में सफलता का टॉनिक रूपी इंजेक्शन के रूप में एक विचार देते हुए कहा की  सदा मन को यह विचार देना होगा कि मैं एक शक्तिशाली आत्मा हूं प्रकाश पुंज हूं शक्तिपुंज हूं मेरे लिए कोई भी बात असंभव नहीं है।
कार्यक्रम के बीच में बजाए गए प्रेरणादायक गीत  – जीवन से ना हार जीने वाले, की धुन पर मांस में उपस्थित युवाओं के साथ पूरी सभा झूम उठी।

संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका बाल ब्रह्मचारी राजयोगिनी सुरेंद्र दीदी एवं ब्रह्मा कुमारीज मऊ जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी विमला दीदी के संयोजन में आयोजित उक्त शिविर में संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक बी के दीपेंद्र मुख्यालय के मीडिया एवं पब्लिक रिलेशन प्रभारी बी के कोमल, बी के अमरजीत, रामकृष्ण, वीरेंद्र, श्री राम एवं राम सरिक आदि के साथ विभिन्न सेवाकेंद्रों की प्रभारी ब्रह्माकुमारी बहनें शशि, अमिता, निर्मला, सरोज, निशा, सुनीता आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व जीवन राम इंटर कॉलेज के ओमप्रकाश खंडेलवाल, डॉ अजीत सिंह, डॉ असगर अली सिद्दीकी, डा एच एम सिंह, डा  प्रतिमा सिंह, सी ए शमीम मोहम्मद, डॉक्टर ए पी जायसवाल, प्रदीप सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कुमारी पूजा, वाराणसी की कुमारी परी ने सुन्दर प्रस्तुति दी। सन्चालन बी के तापोसी बहन ने तो व्यवस्थापन ब्रह्माकुमारी बहने रीता, आरती, पूनम, पूजा, सोनी, वरिष्ठ राजयोगी पंकज, रणधीर, कृष्णानंद, प्रमोद, सुरेश,  सूरज, सन्दीप आदि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *