91 साल की उम्र में दादी हुईं ग्रेजुएट
आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. आज हम आपको इस कहावत की सच्चाई से भी रूबरू करा देते हैं. जी हां आपने जो बात हेडलाइन में पढ़ी वो सौ प्रतिशत सच है. आपको ये जानकर बिल्कुल अचरज नहीं करना चाहिए कि थाईलैंड की रहने वाली किमलान जिनाकुल ने 91 साल की उम्र में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली. और अब ना सिर्फ वो बल्कि उनका पूरा परिवार उनकी इस सफलता से बेहद खुश है. हालांकि किमलान को इस कामयाबी तक पहुंचने में मजबूत हौसले और कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. किमलान से जब ये पूछा गया कि ग्रेजुएशन के बाद अब वो क्या करेंगी. तो उन्होंने बताया कि अब इस उम्र में उन्हें नौकरी कौन देगा इसलिए उन्होंने अपने नाती पोतों की देखभाल करने की बात कही है. किमलान ने अपनी सफलता का राज शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. किमलान ने भले ही उम्र के आखिरी पड़ाव पर स्नातक की डिग्री हासिल की है. लेकिन उन्होंने अपने सभी बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया. उनके बच्चों ने ना सिर्फ एम.ए की डिग्री हासिल की है. बल्कि उनके एक बेटे ने अमेरीकी यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है. वो बताती हैं कि बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी. लेकिन पारिवारिक दिक्कतों की वजह से वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं. लेकिन उन्होंने पढ़ने का अपना जज्बा कभी नहीं छोड़ा. अब जब 91 साल की उम्र में उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल कर ली है. तो ना सिर्फ उनके देश में बल्कि पूरी दुनिया में इनकी चर्चा हो रही है और भला हो भी क्यों ना किसी ने सच ही कहा है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.