800 से अधिक जरुरतमंदों को मिला कम्बल, चकरामजी कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में हुआ वितरण
मऊ । जिले के कोपागंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम चक रामजी कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सीपी आर्या ने 800 से अधिक जरुरतमंदों को कम्बल का वितरण किया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीपी आर्या ने कहा कि जरुरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। ऐसे पुण्य के कार्य में सभी वर्ग के लोगों को अपना हाथ आगे बढ़ाना चाहिए। जिससे समाज में जरुरतमंदों को कठिनाई का सामना न करना पड़ा। समाजसेवी दिनेश यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे गरीबों की मदद के लिए पूरी तरह से कमर कसे हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य रुप से से ओमप्रकाश शर्मा, राम प्रवेश चौहान, पीएम पाण्डेय, विजय पाण्डेय, अखिलेश यादव, सेवा लाल यादव, मनोज यादव आदि संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।