स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, आजादी का अमृत महोत्सव 09 अगस्त से 16 अगस्त तक मनाया जाएगा : CDO

मऊ। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 09 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2021 तक मनाया जाना है, के तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहीद एवं स्मारक स्थलों पर दिनांक 09 अगस्त 2021 के प्रातः दीपप्रज्वलित एवं माल्याणपण का कार्यक्रम किया जायेगा। बैठक में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के प्रत्येक स्मारक स्थलों पर कार्यक्रम किया जाना है। जिसमें प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा एवं सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम किया जायेगा। सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी नगर पंचायतों में शहीद स्मारक स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित कर लें साथ ही ग्राम पंचायतों में पड़ने वाले स्मारक स्थलों की भी साफ-सफाई कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गयें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम कराये जायेगें। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि शहीद परिवार के परिजनों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाये। स्मारक एवं शहीद स्थल के साथ-साथ महापुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई अभियान स्वरूप 09 अगस्त से 16 अगस्त 2021 तक चलाये जायेगे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि शदीद स्थल पर सेल्फी प्वाईंट बनवाया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी शहीद एवं स्मारक स्थलों पर सेनिटाईजर, मास्क एवं थरमल स्कैनर आदि की व्यवस्था करने हेतु नोडल नामित किया गया।

विशेष रूप से मधुबन के कटघरा शंकर में शहीद स्मारक स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समस्त विभागों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजना से संबंधित प्रदर्शनी, मेला, स्टाल आदि का आयोजना किया जायेगा।
समस्त कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूप, जिला गन्ना अधिकारी, खनन निरीक्षक, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक निदेशक हथकरघा, बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी, जिला अबकारी अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
