युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने प्रेम-प्रसंग की जतायी आशंका
■ वो कर रही थी लगातार फ़ोन, क्या रुसवाई थी कि विजय उसे छोड़ गया
■ मौत के बाद मृतक के मोबाइल पर एक अंजान लड़की का आ रहा था फोन
मऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी एक 23 वर्षीय युवक ने रविवार की बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आज सुबह परिजनों को जानकारी होते ही कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने आशंका जताया है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस, मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक विजय वर्मा उर्फ सिट्टू 23 वर्ष पुत्र जयप्रकाश वर्मा शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान का निवासी है और उसके पिता विदेश रहते है। विजय बीती रात को अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी के फंदे पर झूल गया। सोमवार की सुबह वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो, परिजन उसके कमरे के पास पहुँचे और दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ और दरवाजा तोड़कर उसके कमरे में घुसे। अपने पुत्र को फांसी पर लटका हुआ देख वह अवाक रह गये। परिजनों ने आशंका जताते हुए बताया कि जब कमरे में वो घुसे तो मृतक के मोबाइल पर किसी अंजान लड़की का फोन आ रहा था। परिजनों ने बात करने की कोशिश की, लेकिन लड़की कॉल को काट दे रही थी और उससे बात नहीं हो पाईं। परिजनों ने बताया कि उनके पुत्र ने प्रेम प्रसंग में ही आत्माहत्या किया है। इसी बीच घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। वहीं बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

