अपना जिला

प्रवीण गुप्ता ने कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों का किया सम्मान

मऊ। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने रविवार को कोरोना योद्धा के रूप में नगर के पत्रकारों को अंगवस्त्रम इत्यादि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहाकि सभी आवश्यक सेवाओं के साथ पत्रकारों द्वारा जान हथेली पर लेकर अनवरत जनता की समस्या, सुविधा के बाबत कार्य करना समाज में उन्हें सम्मान का हकदार बनाता है। उनके कार्य शैली व कर्तव्यपरायणता से प्रेरित होकर आज हमने पत्रकार बंधुओं के कार्यालय पहुंचकर उनको सम्मानित करने की छोटा से प्रयास किया है। गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है। इस दौरान प्रमुख सेवाओं में अनवरत कार्य कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री की पहल पर सम्मानित करने का कार्यक्रम चल रहा है। इस कड़ी में जहां विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगातार चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ ही आवश्यक सेवाएं देने वालों का सम्मान किया जा रहा है। ऐसे में रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर सभी प्रमुख अखबार कार्यालय पर पहुंचकर पत्रकारों को अंगवस्त्रम लेखनी व मिष्ठान देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से भारतेंदु मिश्रा, प्रवीण राय, प्रदीप सिंह, श्रीराम जायसवाल, जे.पी. निषाद, सूर्यकांत त्रिपाठी, संजय मिश्रा, विपुल सिंह, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, रामनरेश पांडेय, पुनीत श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, कल्याण सिंह, आशुतोष द्विवेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा, मोहम्मद अशरफ़, हरीश जी, आलोक कुमार, संजय राय, अप्पू सिंह, अभिषेक राय, नागेंद्र, अशोक, जुबैर, शाहिद, अफजल शाक्या व रामसूरत राजभर इत्यादि शामिल रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के साथ प्रतीक जायसवाल, मनीष सोनी, आशु राय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *