अपना जिला

आर्य समाज के मातृ सम्मेलन में सम्मानित हुए मेद्यावी

० ऋषिबोधोत्सव एवं वार्षिकोत्सव का भव्य समापन

मऊ। आर्य समाज मऊनाथ भंजन के तत्वाधान में आयोजित ऋषिबोधोत्सव एवं वार्षिकोत्सव का समापन मातृ सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर आर्य जगत के प्रतिष्ठित विद्वानों और शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रतिष्ठित विद्वानों ने की शिरकत…

समारोह में स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती, आचार्य सुश्रुत सामश्रमी और बहन यशोदा आर्या ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीज अनुसंधान के वैज्ञानिक डॉ हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि आर्य समाज ने शिक्षा के प्रति जो अलख जगा रही है वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि बच्चों का संस्कार व उनके परीक्षा परिणाम सुन मन गदगद है।

अतिथियों को संबोधन…

अपने अतिथियों सम्बोधन में डॉ. एकिका सिंह ने नारी सशक्तिकरण पर कहा की इस समारोह में पुरस्कार पाने वालों में
बेटियों की जो संख्या रही है वह स्पष्ट करती है की नारी कितनी सशक्त है। और यह देन हर माता की वजह से सम्भव है। कहा कि हमें पुरुषों से कोई शिकायत नहीं है हम नारियों को ही आपस में एक दूसरे की शिकायत से बचना चाहिए अगर हम इससे बच लिए तो यही नारी सशक्तिकरण है। विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय सिंह ने कहा कि जिस संस्थान में हम पढ़े हैं आज उसी संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित कर रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. डॉ. सुजीत सिंह भी मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन…

समारोह की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें विद्यालय की छात्रा क्षमता चौहान ने अपनी भावपूर्ण कविता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लगभग 17 मिनट के देश प्रेम से ओतप्रोत कविता को कंटस्थ कर क्षमता ने अपने क्षमता का बिना रुके वह कौशल प्रदर्शन किया है कि सभी शांत रूप से बेटी की वीरगाथा को सुनते रहे।

मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान…


आर्य समाज द्वारा संचालित विद्यालय डीएवी इंटर कालेज मऊ, डीएवी बालिका इंटर कालेज मऊ, दयानन्द बाल विद्या मंदिर मुगलपुरा मऊ व दयानन्द बाल विद्या मन्दिर रामपुर चकिया मऊ के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं के सम्मान के दौरान आर्य समाज में मातृ सम्मेलन में उन सभी माताओं को भी सम्मानित किया जिन के होनहार बच्चों ने आज समाज के संस्थानों का नाम रोशन किया।

माताओं का माल्यार्पण कर किया गया सम्मान…
छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों के पीछे उनके माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसे सम्मानित करने के लिए आर्य समाज ने सभी मेधावी छात्रों की माताओं को माल्यार्पण कर विशेष सम्मान दिया।

प्रधानाचार्य और शिक्षकों को विशेष धन्यवाद…


आर्य समाज के प्रधान बृजेश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य मुरलीधर और शिक्षकों को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

आर्य समाज मऊ में शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देने में योगदान देने वाले स्व.अशोक आर्य और स्व. दिनेश सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को सम्मानित करते हुए उन्हें याद किया गया।

सम्मान और आभार व्यक्त किया गया…

कार्यक्रम के समापन पर आर्य समाज के मंत्री प्रशांत रत्नम सिंह ने आगंतुकों और कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कहा कि आर्य समाज सदैव समाज में रचनात्मक कार्य करती रहेगी।

सैकड़ों लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रम बना ऐतिहासिक…

इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान बृजेश सिंह, प्रहलाद वर्मा, सुमित राय, उदय प्रताप आर्य, सत्य प्रकाश आर्य, सुरेंद्र वर्मा, पंडित हरिशंकर मिश्रा, राजेश वर्मा ओमप्रकाश आर्य, बब्बन प्रसाद वर्मा, परमात्मा पांडे, अरविंद आर्य, राहुल सिंह, राहुल उपाध्याय, विवेक सिंह, अशोक तिवारी, संतोष समेत अध्यापक-अध्यापिकाएँ, बच्चों की माताएँ और हजारों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। मऊ के आर्य समाज ने समारोह के माध्यम से माताओं का सम्मान कर, दिया समाज में शिक्षा और संस्कारों को बढ़ावा देने का संदेश दिया। संचालन शिवम् सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *