आर्य समाज मऊ में शिक्षा और संस्कार के प्रेरणास्रोत अशोक आर्य व दिनेश सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि
स्व. अशोक आर्य और स्व. दिनेश सिंह के योगदान को किया गया नमन, परिजनों का हुआ सम्मान
मऊ। आर्य समाज मऊ में शिक्षा और संस्कार के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दयानन्द बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक रहे स्व. अशोक आर्य और स्व. दिनेश सिंह को ऋषिबोधोत्सव एवं वार्षिकोत्सव का समापन से पहले मातृ सम्मेलन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर दयानन्द बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मुरलीधर ने स्व. अशोक आर्य और स्व. दिनेश सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला। उनके समर्पण और समाज में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को स्मरण करते हुए उनके परिजनो में से स्व.अशोक आर्य के पुत्र आनन्द कुमार और स्व.दिनेश सिंह के पुत्र विपुल और विवेक सिंह को सम्मानित कर आर्य समाज के प्रति उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मुरलीधर ने उनके विचारों और कार्यों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने शिक्षा और संस्कार के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने में अतुलनीय योगदान दिया।
इस अवसर पर आर्य समाज के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने उनके परिजनों को सम्मानित कर उनकी विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
“महान व्यक्तित्व भले ही शारीरिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन उनके विचार और योगदान सदैव अमर रहेंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।