मिसाल-ए-मऊ

जिले के 20 टॉपर छात्र-छात्राओं को रोटरी ने किया सम्मानित

० प्रदेश में सातवें स्थान और मऊ में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा भी हुई शामिल
० रोटरी अंगवस्त्रम और सर्टिफिकेट से नवाजे गए छात्र-छात्राएं
मऊ। स्थानीय नगर पालिका परिषद के कम्युनिटी सभागार में रोटरी क्लब की ओर से परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब ने अंगवस्त्रम और सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया। इसमें मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षा से जुड़े विद्यालय शहीदी धरती मधुबन के सुभागी देवी इंटर कॉलेज मधुबन की छात्रा एवं प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में हर्षित शर्मा और हाई स्कूल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा अंशिका यादव भी सम्मानित हुई।
यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब मऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ असगर अली सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षा की बदौलत ही समाज का विकास संभव है इसके बगैर किसी भी व्यक्ति या समाज का विकसित होने की परिकल्पना पूरी नहीं की जा सकती।
शहीदी धरती समेत जनपद के होनहारों का सम्मान होना जिले के तमाम बच्चों के लिए प्रेरणादायक होगा।
कार्यक्रम के संयोजक एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल मोहम्मदाबाद के प्रबंधक हरे कृष्णा बरनवाल ने कहा कि मौजूदा समय में शिक्षा पाने के लिए बच्चों में ललके बढ़ रही है।
ऐसे वातावरण में बच्चों को उत्साहित करना अत्यंत आवश्यक है। केंद्र और प्रदेश की सरकार बच्चों को शिक्षित करने और हुनर बैंड बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसलिए सामाजिक संगठनों का भी दायित्व बनता है कि प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करके समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप सिंह और संचालन पुनीत श्रीवास्तव ने किया।
सम्मानित होने वाले छात्रों की सूची में मुख्य रूप सेक्रेड हर्ट स्कूल मुहम्मदाबाद गोहना से नन्दनी चौहान, आरती मौर्या, भागर्वी, हुमा, सनोबर, आदित्य, क​शिश, भूमी छात्र-छात्राएं शामिल रहे।वहीं लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के 10वीं से श्वेता सिंह, सना वारसी,हनी यादव,प्रिंस,शादाब,अमित सिंह,आ​शीष निषाद शमिल रहे। वहीं 12वीं क्लास से अरूरंजन सारिख खान,तसनीम फातिमा को अंग वस्त्रम एवं सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह,आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *