वनदेवी धाम में प्रारंभ हुआ स्वच्छ मऊ-स्वस्थ मऊ, स्वच्छता अभियान
मऊ। वनदेवी प्रांगण से जिला गंगा समिति, मऊ के तत्वाधान में मऊ जनपद को स्वच्छ करने हेतु “स्वच्छ मऊ-स्वस्थ मऊ: स्वच्छता अभियान” की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत वनदेवी स्थित वनदेवी मनोरंजन पार्क, तालाब और आसपास के स्थानों की सफाई की गई। सफाई अभियान में प्लास्टिक रैपर, पेय पदार्थों की प्लास्टिक की बोतलों को इकठ्ठा कर उन्हें डिस्पोज किया गया।
जिला गंगा समिति, मऊ द्वारा आयोजित इस स्वच्छता अभियान में कृष्णा पी.जी. महाविद्यालय, पिपरीडीह, वनदेवी इंटर कॉलेज, कहिनौर और राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों और स्वयं सेवक ने भाग लिया। वनदेवी प्रांगण की सफाई के साथ-साथ मंदिर परिसर में स्थित तालाब और वनदेवी मनोरंजन पार्क की भी सफाई की गई। इसके अलावा, तालाब के किनारे स्थित पूर्व में लगे सूख गए पौधों की जगह नए पौधे लगाए गए। सफाई अभियान के दौरान विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने वनदेवी परिसर के आसपास स्थित दुकानदारों से भावनात्मक अपील की। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अगर वे कचरा बॉक्स रखकर कचरा उसमें ही डालें, तो ठीक है। लेकिन यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उनके यहाँ से कोई सामान नहीं खरीदेंगे। सफाई अभियान के दौरान पी. के. पाण्डेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, मऊ ने श्रमदान के महत्व पर विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में श्रमदान का विशेष महत्व है, इससे हमारा पर्यावरण और समाज स्वच्छ होता है और यह हमें स्वस्थ रहने में भी सहायक होता है। रवि मोहन कटियार, उप प्रभागीय वन अधिकारी, मऊ ने स्वच्छता अभियान के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों पर चर्चा किया।
अभियान का संयोजन कर रहे डॉ. हेमंत कुमार यादव, जिला परियोजना अधिकारी मऊ, ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण में स्वस्थ समाज का निवास करता है। हमारा उद्देश्य जनपद मऊ को भारत के स्वच्छ जनपदों की सूची में स्थान दिलाना है, जिसके लिए समाज के प्रत्येक उम्र के लोगों का सहयोग आवश्यक है। हम अपनी दिनचर्या की आदतों में सुधार लाकर स्वच्छता अभियान में सहयोग कर सकते हैं। जय बहादुर राय, संदीप कुमार, रजनीश कुमार, दुर्ग विजय राय, तेजबहादुर यादव प्रबंधक, डॉ राम अवध यादव, प्राचार्य, प्रो. परशुराम यादव, डॉ हरिओम, राम नवल, अशोक सिंह, प्रधानाचार्य वन देवी इंटर कॉलेज, कहीनौर, अशोक कुमार यादव, मनकामेश्वर कुमार तिवारी, विद्याशकर गुप्ता, गरिमा सिंह, प्रतीक्षा पाण्डेय, पवन सिंह, उपेन्द्र सिंह इत्यादी ने सक्रीय भूमिका निभायी।