मऊ के तलहा की MP CM के तकनीकी सहायता के लिए नियुक्ति
मऊ के इंजीनियर मोहम्मद तलहा पुत्र परवेज क्वालिटी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में तकनीकी सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। तलहा को मिली इस ज़िम्मेदारी पर मऊ के लोगों ने ख़ुशी व्यक्त की है तथा उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लगा है। तलहा ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई DAV इंटर कालेज मऊ से की। 2019 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल से सांख्यिकी में स्नातकोत्तर पूरा किया। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में 3 साल से अधिक के अनुभव के साथ एक डेटा विश्लेषक के रूप में जनजातीय मामलों के मंत्रालय और पीके टीम के साथ एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के लिए काम किया। वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार के लिए सार्वजनिक नीति सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं ।
इस कामयाबी पर कोचिंग टीचर तारिक, परवेज़ क्वालिटी,मऊ के स्कॉलर ओवैस तरफदार, अरशद जमाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, मऊ , शकील अहमद (नेशनल फुटबॉलर) ने उन्हें बधाई दी है।