अपना जिला

आईएमए मऊ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, चिकित्सकों पर हो रहे हमले पर जताया दु:ख

मऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,मऊ के अध्यक्ष डा0 संजय कुमार सिंह सचिव डा0 सी0एस0 साहनी व डा0 पवन कुमार मद्धेशिया ने मऊ जनपद के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को डाक्टर्स के उपर हो रहे हिंसा के प्रति ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष डा0 संजय सिंह ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य देश में स्वास्थ्य टीमों पर हो रहे हिंसा से बहुत दुखी हैं। हम घटित घृणित घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं और साथ ही अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं। स्वास्थ्य टीमों पर हमला करने वाले कुछ लोगों की मानसिकता और दृष्टिकोण कोविड-19 से भी अधिक खतरनाक है, इसलिए इनके ऊपर कार्रवाई करना जरुरी है। पूरा चिकित्सा समुदाय लंबे समय से एक ऐसे कानून की प्रतिक्षा कर रहें हैं जो हमारी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके ।एक कानून पारित करना ”डाॅक्टरों के खिलाफ हिंसा“ में शामिल लोगों कि खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करता है। इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस कानून को जल्द से जल्द पारित करने के लिए आप व्यावहारिक कदम उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *