कोविड-19 : पीएम, सीएम व डीएम कोष में मऊ के लोगों ने दिया खूब आर्थिक सहायता
मऊ। कोविड.19 महामारी के अंतर्गत सीबीएससी बोर्ड एसोसिएशन की तरफ से लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल, सनबीम स्कूल, अमृत पब्लिक स्कूल, किड्स किंगडम स्कूल, चंद्रा पब्लिक स्कूल, किंग्स ईडन स्कूल, सर बी0बी0 पब्लिक स्कूल, रामलगन स्कूल घोसी, पी0के0एस0 स्कूल चिरैयाकोट द्वारा 6 लाख 53 हजार रुपये की सहयोग राशि दी गई। जिसमें 3 लाख 51 हजार जिलाधिकारी कोष में, 51 हजार पुलिस अधीक्षक कोष में एवं 2 लाख 51 हजार मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक कुल मुख्यमंत्री राहत कोष में 14 लाख 2 हजार, जिलाधिकारी राहत कोष में 8 लाख 15 हजार 3 सौ एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये एकत्रित हो चुके हैं। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को मास्क एवं पिन्टू सिंह द्वारा सेनेटाइजर वितरित किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं है और उनको राशन नहीं मिल पा रहा है वह अपना आधार कार्ड लेकर संबंधित तहसील पर जाकर अपना राशन कार्ड बनवा ले।
उक्त अवसर पर सीबीएससी स्कूल संगठन के अध्यक्ष राकेश गर्ग, सचिव मुरलीधर, कोषाध्यक्ष संजय सिंह एवं साथ मे बी0डी0 सिंह, विजय बहादुर पाल, शिव कुमार राय, परवेज खान, डॉक्टर प्रवीण मद्धेशिया, मंजू यादव आदि प्रबंधक गण उपस्थित रहे।

