बाइक पर घूमना, सेल्फी लेना महंगा पड़ा, वाहन सीज पुलिस ने पैदल किया युवाओं को
मऊ। जनपद में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है और कानून का उल्लंघन करने वालो पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। साथ ही लोगो को जागरूक भी कर रही है कि जनता पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और बेवहज बाहर न निकले, आवश्यक कार्यो से बाहर निकलना पड़ रहा तो बाइक पर एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन दो व्यक्ति की बैठने की इजाजत है। जिला प्रशासन व पुलिस के जागरूक करने के बावजूद कुछ बेवजह बाहर घूम रहे हैं। ऐसा मामला गाजीपुर तिराहा पर देखने को मिला। जब बाइक के आगे राहत सामग्री वाहन सौजन्य से मऊ स्टूडेंट रिलीफ कमेटी को पोस्टर लगाकर दो बाइक पर सवार चार युवक सवार होकर मिर्जाहादीपुरा से सेल्फी लेते हुए गाजीपुर तिराहा पर पहुंचे और वहाँ भी सेल्फी लेने लगी। पुलिस की नज़र युवकों पर पड़ी तो वाहन को रोकवा दिया और बाहर निकलने का कारण पूछा तो बताया कि हम लोग दवा के लिए आये है। लेकिन पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले दोनों वाहनों को सीज कर सरायलखंसी भेजवा दिया और चारों युवकों को पैदल घर भेजा।

