02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना मधुबन में दिनांक 16.11.17 को उपनिरीक्षक एसएन यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान पहाड़ीपुर बैंक के पास से मु0अ0सं0 495/17 धारा 306 भादवि में फरार वांछित अभियुक्त विजय शंकर पुत्र दधुवल गौड़ व सुनील पुत्र दयानन्द निवासीगण अलीपुर थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।