01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये हो और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वे प्रारूप-6 भर नाम शामिल करायें
मऊ, 26 दिसम्बर,2017। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अर्हता दिनांक 01.01.2018 के आधार पर 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद गोहना (अ0जा0) एवं 356-मऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली दिनांक 26.12.2017 को समस्त मतदान केन्द्रों पर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय मऊ पर आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। जो दिनांक 31.01.2018 तक प्रकाशित रहेगी। उपरोक्त स्थानों पर आलेख्य प्राकशन की उक्त अवधि में आम जनता के निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। जो भी व्यक्ति दिनांक 01.01.2018 को या इसके पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये हो और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वे प्रारूप-6 में अपने सभी विवरण अंकित कर एक पासपोर्ट साइज की अपनी रंगीन फोटो यथा चस्पा करके तथा दूसरी नत्थी करके आयु प्रमाण-पत्र के साथ उपरोक्त स्थानां पर समस्त तहसीलों में जमा कर सकते हैं। किसी सम्मिलित नाम के बावत आपत्ति होने पर प्रारूप-7 भरकर या मतदाता के किसी विवरण के त्रुटिपूर्ण अंकित होने या पहचान पत्र खो जाने की दशा में प्रारूप-8 भरकर दो फोटो के साथ एवं एक ही विधान सभा क्षेत्र में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम परिवर्तित कराने हेतु प्रारूप-8 को भरकर उपर्युक्त स्थानां पर जमा कर सकते हैं। दिनांक 31.12.2017, 07.01.2018 तथा 21.01.2018 एवं 28.01.2018 को विशेष अभियान तिथि है। पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ दोनों मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।