अपना जिला

हिंसक बंदर ने 4 को धकेला, युवाओं ने बंदर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

(फतेह बहादुर गुप्ता)
रतनपुरा/मऊ। चार दिन पहले बंदर को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई करने के बाद कस्बा के युवाओं ने राहत की सांस ली थी, और उन्हें उम्मीद थी कि इतनी जबरदस्त पिटाई के बाद बंदर इधर नहीं फटकेगा,परंतु बुधवार के दिन बंदर पुनः आ धमका, और सबसे पहले वह मिश्रा कटरा के अशोक शू सेंटर में घुस गया, और काफी देर तक शू सेंटर के भीतर बैठा रहा। आसपास के लोग डरे सहमे हुए तमाशाई कि भांति इधर से उधर टहलते रहे वहीं दूसरी तरफ मिश्रा कटरा में ही दर्जी की दुकान चलाने वाले श्रवण कुमार भारती थोड़ा आगे बढ़ कर के बंदर का उत्पात देखने का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच बंदर ने पलटवार करते हुए उन पर धावा बोल दिया, वह भागने के लिए ज्योहि कदम बढ़ाए बंदर उसकी पीठ पर धौल जमाते हुए धक्का दे दिया और उन पर छलांग लगाकर के छत पर जा पहुंचा। वहां से चलकर के राजकुमार जायसवाल के दुकान में पहुंचा, और उनका शीशा तोड़ दिया। जिससे कस्बा के युवको का के सब्र का पैमाना छलक उठा, और वह लाठी डंडा गुरुदेल लेकर बंदर पर पिल पड़े ,बंदर जिधर भी जाता लोग उसकी डंडे से पिटाई करते रहे ,इस बीच उसने कन्हैया यादव होरो की मठिया एवं रतनपुरा कस्बा निवासी विवेक शर्मा को धक्का दे कर के गिरा दिया। यही नहीं उसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रतनपुरा शाखा के सामने एक महिला को धक्का देकर के जमीन पर गिरा दिया ,जिससे महिला दर्द से बिलबिला उठी। 15 वर्षीय विवेक शर्मा ने बड़े हिम्मत से बंदर को थप्पड़ों से पीटा, यह अलग बात है कि बंदर ने उसके पीठ पर हमला करके उसके कुर्ते को तार तार कर दिया। बताया जाता है कि बंदर अपने टोली से बहिष्कृत है। और पूरी तरह से इन दिनो उग्र से उग्र रूप धारण कर लिया है। जिसकी वजह से वह लोगों पर हमले कर रहा है। कस्बा के लिए पूरी तरह से इस खतरनाक बंदर से आजिज आ चुके हैं। वही वह मिश्रा कटरा के तरफ अपना पाव बढ़ाता है लोग धड़ाधड़ दुकानें बंद कर देते हैं। यही नहीं पटेल जलपान गृह का स्वामी जय प्रकाश पटेल के टीन सेड को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंचा चुका है। लेकिन वह डर के मारे बंदर के ऊपर पर हमले नहीं करते। क्योंकि उंहें अंदेशा है कि ऐसा करने पर वह टीन शेड को काफी क्षति पहुंचा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *