स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छता अभियान की रैली निकाली
नदवासराय/मऊ। दूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ एवं जनता को स्वथ्य बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर से लेकर गांव, सड़क, नदी, नाले, नाबदान आदि की सफाई चल रही है। इसी कड़ी में विकास खण्ड बडरांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत भीरा में ग्राम प्रधान रामकिशुन यादव की अध्यक्षता में जनपद से आई स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छता अभियान की रैली निकाला, रैली प्राथमिक विद्यालय भीरा से आरम्भ होकर बुधनारी, रसवतियापार, उसरापार, खटीकटोला, मुसहरिया आदि गांवों में रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस उपरान्त ग्राम पंचायत अधिकारी सैयद शमशुद्दीन हैदर व खण्ड प्रेरक धनन्जय मिश्रा ने सरकार की अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं के विशय में ग्रामीणों को बताया व इससे लाभ लेने की सलाह दी। कार्यक्रम के अन्त में ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकारी योजना से हमारी ग्राम पंचायत में 25 शौचालय बनवाकर प्रयोग किया जा रहा है व 30 शौचालय को बनाने का कार्य जारी है। इस रैली में मुख्यरूप से कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जफरूलहसन, कोटेदार अजमतुल्लाह खां, एडीओ पंचायत अखिलेश मल्ल, अजय कन्नौजिया, चन्द्रशेखर, कल्पनाथ, हरिकेश, वलीउल्लाह खां, सर्वेश कुमार यादव, सफाईकर्मी शमसुन निशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री चन्द्रावती, सुनीता, पार्वती, रीता, संगीता, अनिता, तबस्सुम खानम आदि शामिल रहे।