अपना जिला

सीडीओ की चेतावनी! प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर किसी तरह की धन उगाही की तो होगी एफआईआर

मऊ। मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि अभी भी जनपद स्तर पर मुझे यह
शिकायतें मिल रही हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में कुछ विकास खण्डों में अधिकारी/कर्मचारी, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, कम्प्यूटर सहायक द्वारा बहला फुसलाकर लाभार्थियों से आवास के नाम पर अवैध धनराशि लिया जा रहा है, जो अत्यन्त आपत्तिजनक एवं दिये गये निर्देशों का उल्लंघन है। आवास आवंटन में किसी भी विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक तथा अन्य कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास के अन्तर्गत आवास के निर्धन व अत्यन्त बेसहारा व्यक्तियों से आवास आवंटन के नाम पर उनसे किसी प्रकार की अवैध धनराशि की मांग न की जाय। क्योकि जनपद स्तर पर जो शिकायतें आवास में अवैध धनराशि लिये जाने की प्राप्त हो रही है, उसकी विधिवत जांच कराई जा रही है और दोषि के विरूद्ध न केवल दण्डात्मक व अनुशासनिक कार्यवाही की जायेेगी, बल्कि उसके विरूद्ध दोष निर्धारण करके प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी, जिसके संबंध में आपको बार-बार अवगत भी कराया जा चुका है। यदि इसके बाद भी अवैध रूप से धनराशि लिये जाने का मामला संज्ञान में आता है तो 24 घण्टे के अन्दर उसके विरूद्ध दण्डात्मक व अनुशासनिक कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी अवश्य दर्ज करा दी जायेगी। लाभार्थी से यदि को आवास के नाम पर धनराशि मांगता हो तो लाभार्थी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मऊ के वरिष्ठ सहायक प्रकाश सिंह के मो0 नं0 9415845780 तथा कार्यालय के दूरभाष नं0 0547-2220495 पर शिकायत दर्ज करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *