सीएम योगी ने ऐसे किया गुरुजनों को नमन
गुरुजनों के मार्गदर्शन में ही विश्व की महान विभूतियों ने आकार लिया है।
गुरुजनों के त्याग, तपस्या व ज्ञान के आलोक में ही सभ्यता और संस्कृतियों का उन्नयन हुआ।
गुरु, रक्षक, सृजक और पथ प्रदर्शक हैं।
सभी पूज्य गुरुजनों के नमन के पुनीत अवसर “गुरु पूर्णिमा” की आप सबको अनंत शुभकामनाएं।


