सर्दभरी रात में गरीबों की मदद को सड़क पर फिर उतरा जायसवाल युवा समाज
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह की प्रेरणा से लगातार दो दिन जायसवाल युवा समाज ने गरीब असहायों को कंबल इत्यादि वितरित किया। इसके बाद शुक्रवार को सर्दी भरी रात में शहर कोतवाली के रोडवेज क्षेत्र में पहुंचकर गरीब, जरूरतमन्द व सर्दी से ठिठुरते लोगों में जायसवाल युवा समाज के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कम्बल वितरित किया।
नववर्ष मनाने के क्रम में सोमवार को नगर के मुसरदह मोड पर मुसहर बस्ती में कंबल वितरण के बाद मंगलवार को नव वर्ष के दूसरे दिन आजमगढ़ मोड पर सड़क किनारे कूड़ा बिनने वाले बच्चों के बीच जाकर जायसवाल युवा मंच ने पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के नेतृत्व में गरीब बच्चों को कंबल, लाई, जूते व अन्य गर्म कपड़े इत्यादि वितरित किए।
इसके बाद लगातार बढ़ रही ठंढ को देखते हुए शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के नेतृत्व में जायसवाल युवा समाज के कार्यकर्ताओं ने शहर के रोडवेज क्षेत्र में भ्रमण कर गरीब, जरूरतमन्द व ठंढी से ठिठुरते लोगों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किया।
पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने कहा कि समाज के संपन्न वर्ग अपने घरों से निकलकर गरीब असहायों की मदद में इसी तरह आगे बढ़ते रहें तो एक तरफ जहां ऊंच नीच का भेद भाव समाप्त होगा, वही कोई अभावग्रस्त नहीं रहेगा। सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर लाना ही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। जिलाध्यक्ष जायसवाल युवा समाज प्रतीक जायसवाल ने कहाकि यदि हमारे समाज के सामुहिक प्रयास से समाज के जरूरतमन्दो को कुछ भी राहत पंहुचती है तो हम अपने को शौभाग्यशाली समझेंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, सचिन्द्र सिंह, युवा मंच के जिलाध्यक्ष प्रतीक जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, देवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, आशीष जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब सुशील अग्रवाल, पीयूष जायसवाल आलोक कुमार, नागेंद्र कुमार, शहर कोतवाल सुरेश मिश्रा, सारहु चौकी प्रभारी ब्रह्मदीन पांडेय, यातायात प्रभारी पंकज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।