अपना जिला

शांति भंग की आशंका में 18 व्यक्ति गिरफ्तार

मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 20/09/2017 को थाना घोसी पुलिस द्वारा रामकुवर पुत्र रामसोच, बबलू यादव पुत्र जयप्रकाश निवासीगण कपरियाडीह थाना घोसी, तसलीम पुत्र अंसार, मेराज पुत्र रज्जब निवासीगण मदापुर समसपुर, जयप्रकाश यादव पुत्र परमदेव यादव, राम अवतार यादव पुत्र परम देव यादव निवासीगण परौली, राम किशुन पुत्र स्व0 नागु, गोविन्द कुमार पुत्र राम किषुन निवासीगण मुंगेसर थाना घोसी, थाना मधुबन पुलिस द्वारा पप्पू चौहान, अवधेष चौहान पुत्रगण जमुना, धर्मेन्द्र चौहान पुत्र लालबहादुर, लालबहादुर पुत्र राम अवध निवासी चकबक्तू थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा शिव प्रसाद पुत्र तिर्थराज, भीमा पुत्र परदेशी निवासीगण चक जाफरी, दीपचन्द पुत्र चारू, गोविन्द पुत्र राम सेवक निवासीगण सुतरही थाना मुहम्मदाबाद, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा खरभान राजभर पुत्र स्व0 भीरा राजभर निवासी राजपुरा थाना कोपागंज, थाना दक्षिण टोला पुलिस द्वारा बीरबहादुर पुत्र चौथी निवासी कोल्हार थाना दक्षिण टोला को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *