शांति भंग की आशंका में 17 व्यक्ति व 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 21.10.17 को थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा विनोद पुत्र रामवृक्ष, श्रीप्रकाश पुत्र धनराज निवासीगण रामपुर धनौली, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा लालबहादुर पुत्र हरदेव, रामअवध पुत्र महादेव निवासीगण दिलशादपुर थाना हलधरपुर, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा सोनू पुत्र महेन्द्र, विनय पुत्र सुरेन्द्र निवासीगण सलाहाबाद, अवधेश पुत्र लालता, सुनील पुत्र मुन्नू निवासीगण लोहाटीका थाना सरायलखंसी, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा निजाम खां पुत्र नुरुलहक, हबीबुर्रहमान पुत्र अब्दुलहक, निवासीगण मुगलपुरा, सोनू पुत्र गुड्डू निवासी सहादतपुरा, अंकुर पुत्र अरुण, सतीश पुत्र अमरनाथ निवासीगण मुंशीपुरा थाना कोतवाली, थाना घोसी पुलिस द्वारा शेषनाथ पुत्र सदाफल निवासी जलईपुर, धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 मुन्नीलाल, निवासी हाजीपट्टी, मेवालाल पुत्र राधेश्याम, सेनू पुत्र जगदीश निवासीगण बनकरा बुजुर्ग थाना घोसी मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत व थाना मधुबन पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र रामलखन व इन्द्र प्रसाद पुत्र विश्वनाथ निवासीगण सुग्गी चौरी थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।