शांति भंग की आशंका में 10 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानो द्वारा दिनांक 25/09/2017 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अमित गुप्ता पुत्र दशरथ गुप्ता निवासी खैराबाद, राम कृपाल चौरसिया पुत्र जगरनाथ निवासी सोनौरा थाना मुहम्मदाबाद, अम्बिका चौरसिया पुत्र योगेन्द्र चौरसिया निवासी सोनौरा थाना मुहम्मदाबाद, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सद्दाम पुत्र अब्दुल करीम निवासी बारहबीघा मुंशीपुरा, रोहित वर्मा उर्फ बादल पुत्र कन्हैया लाल निवासी हनुमान नगर भीटी थाना कोतवाली, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा सुरेन्द्र राय पुत्र भगेलू राय निवासी रामपुर धनौली, प्रवीण मौर्या पुत्र प्रभुनाथ मौर्या निवासी उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा रिजवान पुत्र सब्बीर, सब्बीर पुत्र बेचन निवासीगण काठसराव थाना मधुबन, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा बिरेन्द्र राजभर पुत्र मक्खू राजभर निवासी ढ़ोलवन थाना हलधरपुर मऊ को गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान न्यायालय किया गया।