शांति भंग की आशंका में 05 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 15.10.17 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रवि जायसवाल पुत्र हरिकेश, थरन पुत्र सरदारी निवासी मुंशीपुरा थाना कोतवाली व थाना घोसी पुलिस द्वारा पलकधारी पुत्र झंगटू, बबलू पुत्र रामप्यारे निवासीगण नेवादा, संदीप पुत्र मंहगू निवासी बनगवां थाना घोसी मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।