शांतिभंग की आशंका में कुल 15 व्यक्ति व 02 वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 14.10.17 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा प्रकाश राम पुत्र सुखराम व रेहान पुत्र नया मुल्ला निवासीगण अतरारी थाना मुहम्मदाबाद व सुनील पुत्र शिवकुमार निवासी नवातपुर थाना मुहम्मदाबाद, थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा राजेन्द्र प्रजापति ,सुरेन्द्र प्रजापति, विरेन्द्र प्रजापति पुत्रगण धनई प्रजापति निवासीगण डुमरांव थाना सराय लखन्सी व हलधरपुर पुलिस द्वारा शैलेन्द्र कुमार पुत्र जगंबहादुर, बृजेश कुमार पुत्र शिवशंकर निवासीगण नऊरीडाह, जितेन्द्र गौड़ पुत्र बहादुर गौड़ ,बहादुर गौड़ पुत्र अम्बिका गौड़ निवासीगण छिछोर, मो0जाहिद, जमीर, मुनीर पुत्रगण सत्तार, राजा पुत्र ईशा, मो0 शमसाद पुत्र ईशा निवासीगण नसीराबाद खुर्द थाना हलधरपुर जनपद मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत तथा थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त रविश राय पुत्र चन्द्र राय निवासी हंसापुर थाना दोहरीघाट मऊ, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त साकिर अहमद पुत्र अब्दुल हकीज निवासी गोलवार टोला कस्बा मुहम्मदाबाद मऊ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।