वाहन विक्रेता डीलर्स हेतू सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने जारी की सूचना
मऊ, 15 जनवरी,2018। जनपद के समस्त वाहन स्वामियों एवं समस्त वाहन विक्रेता डीलर्स को सूचित किया जाता है कि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय मऊ में दिनांक 22.01.2018 में समस्त कार्य कम्प्यूटर पर वाहन-4 साफ्टवेयर द्वारा ही सम्पादित किये जायेंगे, जिसके कारण पूर्व में चालू वाहन साफ्टवेयर पर उपलब्ध किसी प्रकार के आवेदन सम्बन्धी पेन्डेंसी को समाप्त किया जाना अनिवार्य है। क्योंकि वर्तमान वाहन साफ्टवेयर में जमा शुल्क पर किये गये आवेदन का निस्तारण वाहन-4 द्वारा किये जाने पर पुराने साफ्टवेयर पर जाम हुए शुल्क को स्वीकार नही किया जायेगा।
उपरोक्त के दृष्टिगत समस्त वाहन स्वामियों एवं समस्त वाहन विक्रेता डीलर्स को निर्देशित किया जाता है कि वे यह सुनिश्चित कर ले कि पुराने साफ्टवेयर पर उपलब्ध आवेदन सम्बन्धी पेन्डेंसी को दिनांक 19.01.2018 को सांय 03ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर समाप्त करा लिया जाय। यदि कोई भी आवेदन जिसकी फीस पुराने साफ्टवेयर पर जमा है वह व्यक्ति/डीलर दिनांक 19.01.2018 तक कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य का निस्तारण नही करा लेते है, तो उक्त तिथि एवं समय के पश्चात् वह व्यक्तिगत रूप से उसके प्रति उत्तरदायी होंगे।