Uncategorized

लखनऊ में मासूम की स्कूल के टॉयलेट में बंद कर चाकू से हमला

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी के अलीगंज स्थित त्रिवेणीनगर के ब्राइटलैंड स्कूल में मंगलवार को एक ऐसा घटना प्रकाश में आया है जिसे जो भी सुन रहा है वह अवाक हो जा रहा है। मामला यह है कि कक्षा एक के छात्र रितिक को टॉयलेट में बंधक बनाकर चाकू से हमला कर दिया गया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल छात्र अस्पताल में भर्ती है और जीवन मौत से जूझ रहा है। पुलिस को दिए अपने बयान में ‌कक्षा एक के छात्र जो बात बताई वह और ही चौंकाने बाले हैं
घायल अबोध बालक ने अपने ही स्कूल की जूनियर सेक्‍शन की एक कक्षा 6 की छात्रा पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा कि छात्रा ही उसे टॉयलेट ले गई और दुपट्टे से दोनों हाथ बांधकर चाकू से उस पर कई वार किए। छात्र जब चीखने लगा तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और लहूलुहान हालत में ही उसे टॉयलेट में बंद कर भाग गई। छात्र ने दरवाजा खटखटाया तो स्कूल के डिसिप्लिन इंचार्ज अमित सिंह चौहान आए। दरवाजा खोलने पर नजारा देखकर वह चीख पड़े और सबको मौके पर बुलवाया। पुलिस ने बुधवार दोपहर अस्पताल पहुंचकर छात्रा के बयान दर्ज किए। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। घटना की फुटेज खंगाली जा रही है। छात्र त्रिवेणीनगर का निवासी है और उसके पिता कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। आपको बता दें कि गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। जिस पर देश भर में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर काफी बहस हुई थी। उधर छात्रा से स्कूल प्रशासन ने युवक पूछताछ की तो वह साफ मुकर गई इस पर छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया उसके अभिभावक उल्टे स्कूल प्रशासन पर भड़क उठे। पुलिस छात्रा से पूछताछ करेगी। कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र ऋतिक ने ऐसा क्या किया था उस पर जानलेवा हमला किया गया। यह बात पुलिस के समझ में नहीं आ रही है। इस गंभीर मामले से जितना जल्दी से जल्दी पर्दा उठे वही स्कूल प्रशासन और घायल छात्र के लिए हितकर होगा।
उधर वृहस्पतिवार को लखनऊ त्रिवेणी नगर के ब्राइटलैंड स्कूल पर परिजनों का हंगामा शुरु हो गया है। वे स्कूल प्रशासन के खिलाफ कर रहे है नारेबाजी, स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल के गेट किये बन्द मौके पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है परिजन कर रहे है पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *